बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने ट्रेन रोककर किया हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

वैशाली-हाजीपुर के बीच ट्रेन परिचालन शुरू होने से एक ओर जहां लोगों में खुशी देखी गई. वहीं, दूसरी ओर रोजगार नहीं होने के कारण उनका गुस्सा फूटा. उन्होंने घंटों हंगामा किया.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Sep 18, 2020, 6:08 PM IST

वैशाली:जिले से सोनपुर के लिए खुलने वाली पहली ट्रेन को ग्रामीणों ने दो जगहों पर रोका. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने ट्रेन को रोककर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने उनपर लाठियां चलाई और रेलवे ट्रैक खाली कराकर उन्हें शांत करवाया.

देखें रिपोर्ट.

जानकारी के मुताबिक वैशाली स्टेशन के दक्षिणी आउटर और कमतौलिया गांव में ग्रामीणों ने ट्रेन को रोका. वैशाली स्टेशन के आउटर पर युवाओं ने बेरोजगारी के विरोध में रोका. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर ट्रैक खाली कराया. कमतौलिया में हॉल्ट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ट्रेन रोका. जबकि हंगामे के कुछ देर पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वैशाली-हाजीपुर के बीच ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया था.

प्रदर्शनकारियों को हटाती पुलिस

आजादी के बाद पहली बार चली ट्रेन
बता दें कि आजादी के 73 साल के बाद वैशाली से केन की परिचालन की शुरुआत हो गई. इससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. लेकिन दूसरी तरफ वैशाली के युवा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर काफी चिंतित और आक्रोशित नजर आए. उन्होंने वैशाली स्टेशन से शुरू हुई पहली ट्रेन को रोक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर ट्रेन का परिचालन ठप कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details