वैशाली: बिहार के वैशाली में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ तंत्र ने बेरहमी से एक शख्स की पिटाई कर रहा है. इस मामले मे पुलिस ने बताया कि बच्चा चोर बता कर एक शख्स को बुरी तरह पीटा गया है. वीडियो में लगातार ग्रामीण बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की बेरहमी (Youth beaten up for child theft in Vaishali) से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस की जांच में बच्चा चोर मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला. मामला जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई, 1 मौके से फरार
बच्चा चोरी का आरोप लगाकर की पिटाई:वीडियो में ग्रामीण बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. बच्चा चोरी का आरोप लगाकर न सिर्फ व्यक्ति की पिटाई की गई बल्कि उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चा चोर मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसके बाद पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुट गई है.
खूब शेयर हो रहा है वीडियोः मामला बेलसर ओपी थाना क्षेत्र मझौली गांव का है. ग्रामीणों का आरोप है कि मझौली निवासी भोला पासवान के पुत्र मनीष कुमार और जरंगी निवासी नंदकिशोर पासवान के पुत्र भरत और शत्रु को बहला-फुसलाकर आरोपी ले जा रहा था. उस पर किसी ग्रामीण की नजर पड़ी और शोर-शराबा के बाद अन्य लोग मौके पर जुट गए जिसके बाद आरोपी की बेरहमी से पिटाई की गई. आरोपी की जबरदस्त पिटाई का वीडियो कई लोगों ने अपने मोबाइल पर बनाया है. इसको धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
बेरहमी से लोगों ने की पिटाईःवीडियो ऐसे बनाया गया है जैसे किसी बहुत बड़े शातिर अपराधी को पकड़ने के बाद लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति को पकड़ कर कुछ लोग सड़क पर ले जा रहे हैं और भीड़ लगातार उसके साथ पिटाई कर रही है. जिसको भी मौका मिलता है वही आरोपी की पिटाई करने में जुट जाता है. यहां तक की वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि इस बच्चा चोर को जान से मार दो. वहीं कुछ लोगों के मना करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. इस विषय में ग्रामीणों का आरोप है कि यह बच्चा चोर है और बच्चों को बहला-फुसलाकर गांव से बाहर लेकर जा रहा था.
मामले की हो रही जांचः बेलसर ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जा रही है. जिसके बाद मैं खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर आरोपी को इलाज के लिए लेकर बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पिटाई के बाद जख्मी हुए आरोपी का इलाज चल रहा है. वही जब मामले की जांच की गई जो व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया है. उसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच गंभीरता पूर्वक की जा रही है.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जा रही है. जिसके बाद मैं खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर आरोपी को इलाज के लिए लेकर बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पिटाई के बाद जख्मी हुए आरोपी का इलाज चल रहा है. वही जब मामले की जांच की गई जो व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया है''- सुनील कुमार, बेलसर ओपी प्रभारी
ये भी पढ़ेंःवैशाली में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय: दादी के साथ सोए 4 माह के बच्चे की चोरी