शराब के नशे में युवक गिरफ्तार वैशालीःफर्जी आईपीएस बनकर अधिकारियों पर रौब झाड़ने वाले एक युवक (Youth arrested in drunken condition in vaishali) को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक फर्जी आईपीएस निकला. बताया जाता है कि तकरीबन 20 दिनों से ये युवक अपने आपको आइपीएस बताकर फोन पर उत्पाद विभाग के कई अधिकारियों को निर्देश दे रहा था और उन पर रौब झाड़ता था. आरोपी की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले अमर कुमार सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में दोस्तों के साथ पार्टी के बाद युवक की हालत बिगड़ी, पीएमसीएच रेफर
फर्जी आईपीएस बनकर करता था परेशानःबताया जाता है कि ये युवक फर्जी आईपीएस बनकर कई स्थानों पर उत्पाद पुलिस को छापेमारी कर लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश देता था. अगर इस फर्जी आईपीएस के बताए जगह पर उत्पाद की टीम नहीं पहुंची थी तो इस बारे में वो बड़े अधिकारियों से शिकायत भी करता था. इस युवक से उत्पाद विभाग के अधिकारी काफी दिनों से परेशान थे. इस बीच बात करने के तौर-तरीके से पदाधिकारियों को उस पर शक हुआ तो गुप्त रूप से उसके मोबाईल नंबर का पता लगाया गया. पता लगते ही आरोपी के पास उत्पाद विभाग चुपके से पहुंच गई. पूछताछ के दौरान आरोपी युवक शराब के नशे में मिला जिसे उत्पात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नशे की हालत में पकड़ा गया युवकः इस संबंध में उत्पात इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि शराब के नशे में पकड़ा गया व्यक्ति खुद को आईपीएस अधिकारी बताता था और फिर विभिन्न जगहों पर शराबी को पकड़ने की बात कहता था. लेकिन इसके द्वारा बताई गई तमाम बातें फेक होती थी. इसी क्रम में इसको मानवीय और वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर पता लगाकर पकड़ा गया है. उत्पाद विभाग की टीम जब इसके पास पहुंची तब भी वो शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर जांच से हुई है. नशे की हालत में गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है.
"शराब के नशे में पकड़ा गया व्यक्ति खुद को आईपीएस अधिकारी बताता था और विभिन्न जगहों पर शराबी को पकड़ने की बात कहता था. इसके द्वारा बताई गई तमाम बातें फेक होती थीं. इसी क्रम में इसको मानवीय और वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर पता लगाकर पकड़ा गया है. युवक शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर जांच में हुई है"- गणेश चंद्रा, उत्पाद इंस्पेक्टर