वैशालीःप्यार अंधा (Love is Blind) होता है. एक बार फिर इस खबर से यह साबित हो गया है. दरअसल, इस बार प्यार की परिभाषा किसी हद से गुजर जाने की नहीं है, बल्कि तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है. मामला वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा का है, जहां प्यार में पांगल युवक ने अपनी छोटी मां की मांग भर दी.
इसे भी पढ़ें-जानिए आखिर क्यों पहले प्रेमी ने भरी मांग, फिर दूल्हे ने की शादी
यह कहानी चार साल पहले शुरू हुई थी, जब महिला की शादी रेपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. घर-परिवार के लोग काफी खुश थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन कहते है ना कि कब किस पर दिल आ जाय कहना मुश्किल है. इस बीच, महिला को अपने पति के भतीजे (रिश्ते में बेटा) से प्यार हो गया. जब पति घर पर नहीं होता तो दोनों साथ में वक्त गुजारा करते थे.
यह रिश्ता चलता रहा. करीब चार साल बीत गए. युवक भी अपनी चाची के प्यार में पागल हो गया था. दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बुधवार की रात युवक ने बंद कमरे में अपनी चाची की मांग में सिंदूर भर दी.