वैशाली: महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर पिलर नंबर-1 के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बता दें कि एंबुलेंस और कार की भीषण टक्कर में एंबुलेंस में सवार एक मरीज की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार से पंजाब जा रही बस स्कूटी सवार को धक्का मारने के बाद पलटी
आमने-सामने टक्कर
बता दें कि पटना से मरीज लेकर जा रहे एंबुलेंस और पटना की तरफ से आ रही एक कार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई. वहीं मरीज की पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना में मृतक मरीज की पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना अंतर्गत गढ़ महिमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय पुत्र प्रकाश महतो के रूप में की गई है.