बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंखों के सामने ही टुकड़ों में बिखर गया दोस्त...रेल ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा - etv bharat news

वैशाली में ट्रेन से कट कर एक युवक की दर्दनाक (Young Man Die After Being Hit By Train In Vaishali) मौत हो गई. दोस्तों के सामने ही वह टुकड़ों में बिखर गया और दोस्त देखते रह गए. धान काटने जाने के लिए वो रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Nov 24, 2022, 7:04 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक हादसा (Train Accident In Vaishali) हुआ है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिले के करताहा थाना क्षेत्र से में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हाजीपुर सुगौली रेल लाइन के घटारो हॉल्ट के नजदीक सुबह एक युवक रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान घटारो मध्य वार्ड संख्या 05 निवासी मनोज पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत :बताया जा रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पार करके धान काटने जा रहा तभी हाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ जाने से उसकी कट कर मौत हो गई. खेत में काम कर रहे लोगों ने इस दुर्घटना को देखा. जिसके बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना मृत युवक के परिजनों की देने के साथ-साथ स्थानीय थाना को भी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद करताहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. घटना की सूचना के बाद रेलवे पुलिस के भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कई युवक बाल-बाल बच :मिली जानकारी के अनुसारधान काटने के लिए तीन से चार युवक रेल ट्रैक पार कर रहे थे जिसमें हादसे का शिकार युवक थोड़ा पीछे रह गया था. अन्य युवक रेल ट्रैक पार कर गए थे, वहीं मिथुन कुमार को रेल ट्रैक पार करने में देर हुई थी तब तक ट्रेन आ गई और मिथुन कुमार ट्रेन की चपेट में आ गया. इस घटना के चश्मदीद गवाह उसके साथ रहने वाले दोस्त बन गए. मिथुन के जितने भी दोस्तों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा वो इतने सदमे में हैं कि कुछ भी बताने को ठीक से तैयार नहीं हैं. घटना के बाद दोस्त और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details