बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति की सलामती के लिए मांगी दुआ, मन्नत पूरी हुई तो इस तरह कलश रख मां दुर्गा की कर रही आराधना

वैशाली में एक महिला का पति किसी मामले में फंस गया तो महिला ने मां दुर्गा से गुहार (Prayer To Maa Durga) लगाई. जिसके बाद उसका पति मामले से निर्दोष साबित हो गया. इसके बाद महिला ने मन्नत पूरी होने की खुशी में पूरे विधि विधान के साथ सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा कर रही है. जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में महिला ने पूरे विधि विधान के साथ सीने पर कलश स्थापित किया
वैशाली में महिला ने पूरे विधि विधान के साथ सीने पर कलश स्थापित किया

By

Published : Oct 1, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 3:38 PM IST

वैशाली:शारदीय नवरात्र(Sharadiya Navratra 2022) के अवसर पर भक्त भिन्न-भिन्न ढंग से मां दुर्गा की आराधना में लीन रहते हैं. कोई फलाहार तो कोई निराहार व्रत रहता है. कई भक्त नमक त्याग कर दुर्गा पूजा के अवसर पर व्रत रखते हैं. ऐसा ही एक मामला वैशाली से आया है. जहां एक महिला की मनोकामना पूर्ण हुई. लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग के बगल में चांदी केवारा के पास स्थित भगवान शिव मंदिर में एक महिला सीने पर कलश स्थापित कर देवी दुर्गा की आराधना में लीन (Worship Of Maa Durga On Complet Of Wish In Vaishali) है. उसे देखने के लिए आस-पास के साथ ही दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, कहा- यहां हर मनोकामना होती है पूरी

वैशाली में सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आरधना :मिली जानकारी के अनुसार यहां कई दशकों से विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. जिसमें पूरे ग्रामवासियों का सहयोग रहता है. सीने पर कलश स्थापित कर आराधना में लीन महिला चांदी गांव के ही वार्ड नंबर 1 की विपिन सिंह की पत्नी सपना कुमारी बताई जा रही हैं जो वर्तमान में वार्ड सदस्य हैं. वो पहले फलाहार फिर निराहार रहकर नवरात्र व्रत करती थी. अब मनोकामना पूर्ण होने पर इस साल सीने पर कलश स्थापित कर पूजा कर रही हैं.

मनोकामना पूर्ण होने पर सीने पर कलश किया स्थापित :मान्यता है कि नारी शक्ति की पूजा नवरात्रि में की जाती है. ऐसे में अगर नारी ही सीने पर कलश रखकर मां की आराधना में लीन है तो जाहिर है इसे देखने लोग दूर-दूर से आएंगे ही. बताया जा रहा है कि विपिन सिंह किसी मामले में फंस गए थे, जिससे छुटकारा के लिए उनकी पत्नी सपना सिंह ने माता रानी से मनौती मांगी थी. मनौती पूरी होने के बाद वो सीने पर कलश स्थापित कर नवरात्रा में दुर्गा की पूजा कर रही हैं.

मन्नत पूरी होने पर मां दुर्गा की कठिन उपासना :सपना सिंह के सीने पर स्थापित कलश के नीचे जयंती लहलहा रही है. आसपास के लोग वहां भजन-कीर्तन कर रहे हैं. इस विषय में सपना सिंह के पति विपिन सिंह ने बताया कि मन्नत पूरी हुई तो अपना फर्ज निभा रही हैं. क्योंकि जो मन्नत मांगी थी, वो पूरी हो चुकी है. मैं उनका पति हूं और मैं किसी मामले में फंस गया था. वो मन्नत मांगी और मैं मामले से बाहर निकल गया. इसके बाद वो कलश सीने पर रखकर आराधना कर रही हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मां दुर्गा की शक्ति यहां साक्षात दिख रही है. वरना बिना अन्न-पानी के कोई सीने पर कलश रखकर कैसे 9 दिनों तक रह सकता है.

'मन्नत पूरा हुआ तो अपना फर्ज निभा रही हैं. क्योंकि जो मन्नत मांगी थी. वह पूरी हो चुकी है. मैं उनका पति हूं और मैं किसी मामले में फंस गया था. वो मन्नत मांगी और मैं उस मामले से छूट गया. मन्नत पूरी हुई तो वो कलश सीने पर रखकर आराधना कर रही हैं'- विपिन सिंह, सीने पर कलश स्थापित करने वाली सपना कुमारी के पति

Last Updated : Oct 3, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details