बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 10 नवंबर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, अंतिम चरण में तैयारी - सोनपुर मेला

इस साल होने वाले सोनपुर पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, लोगों को मेला तक पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.

वैशाली

By

Published : Nov 5, 2019, 11:31 PM IST

वैशाली: सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ 10 नवंबर से होने जा रहा है. बताया जाता है कि इस मेले में इस बार सरकार ने 20 हाथियों के 7 चिड़िया बाजार लगाने को भी मंजूरी दी है. वहीं, मेले में डिजनीलैंड के झूले लगने वालों ने झूले लगाने शुरू भी कर दिए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला
बता दें कि इस मेले की तैयारियों में पर्यटन विभाग जुट गया है. यह मेला 32 दिनों तक चलेगा. जिसमें तरह-तरह की सैंकड़ों दुकानें लगेंगी. वहीं, कई ऐसे दुकनें भी है जो कि मेला की समाप्ति के बाद भी लगी रहेंगी. यह मेला एशिया में लगने वाले पशुओं का सबसे बड़ा पशु मेला है. यहां पर प्रसिद्ध हरिहरनाथ का मंदिर भी है.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
इस साल होने वाले सोनपुर पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन से तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, लोगों को मेला तक पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र को लाइट से सजाने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details