वैशाली:हाजीपुर में उदयपुर से चलकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने शेड्यूल टाइम से तकरीबन 5 घंटे की देरी से पहुंच गई. ट्रेन के पहुंचने से पहले प्रशासन की ओर से पूरी चौकसी देखी गई. प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए खुद डीएम एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
लॉकडाउन में पहली बार हाजीपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1174 प्रवासी मजदूर लौटे घर - डीएम उदिता सिंह
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि ट्रेन में कुल 1174 प्रवासी मजदूर सवार हैं. जिन्हें जिला वार काउंटर के जरिए मेडिकल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. उनका टेंपरेचर लेने के बाद उन्हें बसों से रवाना किया जा रहा है.
उदयपुर से चलकर हाजीपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
उदयपुर से चलकर हाजीपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूरों की प्लेटफार्म पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग शुरू की गई. इसके बाद प्रवासी मजदूरों को बस से गृह जिला भेजा गया. डीएम उदिता सिंह ने बताया कि ट्रेन में कुल 1174 प्रवासी मजदूर सवार हैं. जिन्हें जिलेवार काउंटर के जरिए मेडिकल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. उनका टेंपरेचर लेने के बाद उन्हें बसों से रवाना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 64 बसों से प्रवासी मजदूर को रवाना किए जा रहे है. इस ट्रेन में 34 जिले के प्रवासी मजदूर सवार हैं.
21 दिन क्वारंटीन सेंटर पर रहेंगे मजदूर
डीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बस सीट कैपेसिटी के 50 फीसदी सीट पर ही प्रवासी मजदूरों को बस में बिठाया जा रहा है. वहीं, गृह जिला पहुंचते ही सभी प्रवासी मजदूरों को 21 दिन क्वारंटीन सेंटर पर रख जाएगा. इसके बाद जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही घर जाने की परमिशन दी जाएगी. हालांकि ट्रेन के आगमन के बाद जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के आस-पास और रेलवे स्टेशन के परिसर में मीडिया कर्मियों आने जाने पर रोक लगा रखा था. यह ट्रेन दोपहर 2 बजे पहुंचने वाली थी लेकिन यह ट्रेन हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर शाम के 7 बजे पहुंची.