वैशाली: जिले के लालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश घर में घुसे और गोली मारकर फरार हो गए. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पूरा मामला
दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के चिमनापुर मुहल्ले में एक दंपति किराए के मकान में अपने बच्चों के साथ रह रहे थे. बुधवार को अपराधियों ने पानी पीने के बहाने महिला से दरवाजा खुलवाया और उस पर गोली चला दी. हत्या के पीछे महिला का प्रेम विवाह करना बताया जा रहा है.
जानकारी देते परिजन और अधिकारी युवती के परिवार वालों पर हत्या का आरोप
बताया जाता है कि 2018 में युवती ने अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे समुदाय के लड़के से विवाह किया था. जिसके बाद से उसके भाई लगातार उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. घटना के बाद युवती के पति ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. वहीं, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.