बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, कारोबारियों ने की पत्थरबाजी - Action Against Liquor In Vaishali

वैशाली में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने शिकायत की है. महिलाओं ने पहले एकजुट होकर यह फैसला लिया कि गांव से शराब माफियाओं को खदेड़ देना है. पढ़ें पूरी खबर..

शराब कारोबार
शराब कारोबार

By

Published : Sep 25, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 7:50 AM IST

वैशाली:बिहार में शराबबंदी कानून लागू(Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद भी सूबे में शराब का अवैध कारोबार जारी है. हालांकि इस रोकने के लिए उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी में जुटा है. उधर, वैशाली की महिलाओं ने शराब तस्करी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया. जिससे नाराज शराब कारोबारियों ने ईंट-पत्थर से महिलाओं पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:Explainer: बिहार में शराबबंदी कानून के नाम पर कब तक जारी रहेगा मौत का तांडव?

वैशाली में शराब के अवैध कारोबार

शराब कारोबारी के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश: मामला वैशाली जिले का है. जहां मथुरा पंचायत के हरपुर गोपाल गांव में नहर के पास शराब कारोबारियों के घर पर महिलाओं ने हल्ला बोला. जिसके बाद शराब कारोबारियों ने महिलाओ पर पत्थरबाजी कर दी. सूचना के बाद बिदुपुर थाने की पुलिस ने वहां से 20 लीटर शराब जब्त की है. इधर पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही कारोबारी फरार हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने शराब कारोबारियों के खिलाफ आवेदन बिदुपुर थानाध्यक्ष को दिया. जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई (Action Against Liquor In Vaishali) में जुट गई है.

महिलाओं की हुंकार: शराबबंदी के खिलाफ महिलाओं ने पहले एकजुट होकर यह फैसला लिया कि गांव से शराब माफियाओं को खदेड़ देना है. जिसके बाद रैली निकालकर महिलाओं ने पूरे गांव में भ्रमण किया. मामले में महिलाओं को जगह-जगह स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अगर चाहेगी तो शराबबंदी को सफल बनाया जा सकता है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग:मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों का आरोप था कि शराब माफियाओं को पुलिस पकड़कर थाने लेकर जाती है लेकिन तुरंत छूट कर वे लोग वापस आ जाते हैं. जिसके बाद गांव में आते ही ग्रामीणों को मारने की धमकी देते हैं. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि हमलोगों का शराब के खिलाफ पूरे तरीके से समर्थन है. ग्रामीणों की अगर मदद मिली तब शराब माफियाओं पर नकेल कसने में देर नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना

Last Updated : Sep 25, 2022, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details