वैशाली:बिहार में शराबबंदी कानून लागू(Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद भी सूबे में शराब का अवैध कारोबार जारी है. हालांकि इस रोकने के लिए उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी में जुटा है. उधर, वैशाली की महिलाओं ने शराब तस्करी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया. जिससे नाराज शराब कारोबारियों ने ईंट-पत्थर से महिलाओं पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें:Explainer: बिहार में शराबबंदी कानून के नाम पर कब तक जारी रहेगा मौत का तांडव?
शराब कारोबारी के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश: मामला वैशाली जिले का है. जहां मथुरा पंचायत के हरपुर गोपाल गांव में नहर के पास शराब कारोबारियों के घर पर महिलाओं ने हल्ला बोला. जिसके बाद शराब कारोबारियों ने महिलाओ पर पत्थरबाजी कर दी. सूचना के बाद बिदुपुर थाने की पुलिस ने वहां से 20 लीटर शराब जब्त की है. इधर पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही कारोबारी फरार हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने शराब कारोबारियों के खिलाफ आवेदन बिदुपुर थानाध्यक्ष को दिया. जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई (Action Against Liquor In Vaishali) में जुट गई है.