वैशाली: फिल्म पीपली लाइव याद है न आप लोगों को. इस फिल्म का चरित्र नत्थू सिंह उर्फ नत्था. कर्ज और आत्महत्या को लेकर बुनी गयी कहानी काफी हिट हुई थी. फिल्म में नत्था के आत्महत्याकी घोषणा के बाद वहां भीड़ जम जाती है. मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग जाता है. कुछ इसी तरह की कहानी वैशाली में सामने आई है. हालांकि इसका पीपली लाइव से ज्यादा मेल नहीं हैं लेकिन एक महिला की अपनी मौत की तरीख घोषित (woman predicted her death in Vaishali) करने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
ये भी पढ़ें:'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील
जलाने के बजाए दफनाने की इच्छा: दरअसल, एक महिला ने 8 मई 2022 को अपनी मौत की घोषणा. उसने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे मरने के बाद मुझे जलाने के बजाए दफन कर देना. महिला के इस ऐलान के बाद खलबली मच गयी. इसके बाद से लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग महिला को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. यह मामला वैशाली के दाऊदनगर पंचायत (Dawoodnagar Panchayat of Vaishali) की है. वहां के वार्ड नंबर 10 की जानकी देवी ने अपनी मौत की तारीख बता कर खलबली मचा दी है.
'मेरा बेटा कभी समझा नहीं कि मां हैं. पूरी जिंदगी गलत बर्ताव करता रहा. अब हम सब सहते हुए अपने समय से जा रहे हैं. मेरा बुलावा है. हम जा रहे हैं. हम चार साल पहले से जानते हैं ये बात. आज मेरी मौत होगी. आप लोग रहिये, देखिये.'- जानकी देवी, मौत की घोषणा करने वाली महिला.