बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली का पीपली लाइव: 'मैं मरने वाली हूं', महिला की घोषणा के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ - वैशाली न्यूज

वैशाली में एक अधेड़ महिला ने कहा कि आज उसकी मौत (Female strange prediction in Vaishali) होगी. उसके इस ऐलान के बाद इलाके में खलबली मच गयी. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिला ने यह भी इच्छा जतायी कि मौत के बाद उसे जमीन में दफनाया जाये. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली
वैशाली

By

Published : May 8, 2022, 5:46 PM IST

Updated : May 8, 2022, 6:01 PM IST

वैशाली: फिल्म पीपली लाइव याद है न आप लोगों को. इस फिल्म का चरित्र नत्थू सिंह उर्फ नत्था. कर्ज और आत्महत्या को लेकर बुनी गयी कहानी काफी हिट हुई थी. फिल्म में नत्था के आत्महत्याकी घोषणा के बाद वहां भीड़ जम जाती है. मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग जाता है. कुछ इसी तरह की कहानी वैशाली में सामने आई है. हालांकि इसका पीपली लाइव से ज्यादा मेल नहीं हैं लेकिन एक महिला की अपनी मौत की तरीख घोषित (woman predicted her death in Vaishali) करने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

ये भी पढ़ें:'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील

जलाने के बजाए दफनाने की इच्छा: दरअसल, एक महिला ने 8 मई 2022 को अपनी मौत की घोषणा. उसने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे मरने के बाद मुझे जलाने के बजाए दफन कर देना. महिला के इस ऐलान के बाद खलबली मच गयी. इसके बाद से लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग महिला को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. यह मामला वैशाली के दाऊदनगर पंचायत (Dawoodnagar Panchayat of Vaishali) की है. वहां के वार्ड नंबर 10 की जानकी देवी ने अपनी मौत की तारीख बता कर खलबली मचा दी है.

देखें वीडियो

'मेरा बेटा कभी समझा नहीं कि मां हैं. पूरी जिंदगी गलत बर्ताव करता रहा. अब हम सब सहते हुए अपने समय से जा रहे हैं. मेरा बुलावा है. हम जा रहे हैं. हम चार साल पहले से जानते हैं ये बात. आज मेरी मौत होगी. आप लोग रहिये, देखिये.'- जानकी देवी, मौत की घोषणा करने वाली महिला.

'ये चार साल से ऐसा कह रही हैं कि आज मरेंगे, कल करेंगे, 6 माह में मरेंगे. कह रही हैं कि आज सुबह 4 बजे का समय है. अब इनकी समस्या है ये मां-बेटा न समझेंगे. इस बीच में हम क्या कर सकते हैं.' -सुनीता देवी, महिला की बहू

इलाके में खलबली:मदर्स डे के दिन वह महिला अपनी मौत का इंतजार कर रही है. महिला ने अपनी मौत रविवार की देर रात और सोमवार की अहले सुबह होने की बात कही है. इससे इलाके में खलबली मची है. महिला अपनी मौत के बाद मुस्लिम रीति रिवाज से खुद को दफनाने की सारी तैयारी भी ली है. इसके बाद गांव-समाज के अलावा रिश्तेदार भी पहुंचने लगे हैं. दफनाने की भी पूरी तैयारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime News: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अजीबो-गरीब मामले से पुलिस भी कन्फ्यूज्ड

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 8, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details