वैशाली:बिहार के वैशालीजिले के देशरी थाना क्षेत्र के मुरव्वत पुर गांव (Murdered In Muravvat Pur Village Vaishali) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. महिला की हत्या के वक्त उसके दो मासूम बच्चे वहां मौजूद थे. दोनों बच्चों (Murdered In Front Of Son in Vaishali) के सामने ही उनके मां की बेदर्दी से हत्या कर दी गई. मासूम बार-बार बता रहे हैं कि, उनके मां को उसके पापा और दादा ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. महिला की पहचान 25 वर्षीय लाल मुनी देवी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी
वहीं इस जघन्य हत्याकांड के बारे में जब मृतका की सास से बात की गई तो, उसने मीडिया को बताया कि, उसके बेटे ने ही उसकी बहू की हत्या की है. हत्या का आरोप उसके पति के अलावा अन्य संबंधियों पर भी लगा है. पुलिस ने मृतका की सास और ससुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि, पति संजय रावत ने अन्य संबंधियों के साथ मिलकर लाल मुन्नी देवी की हत्या की है. साथ ही साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जला दिया है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में डॉक्टर के घर में घुसकर हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल भी बरामद
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मामले की जांच करने पहुंची पुलिस को पास के एक टंकी से खून से सना कपड़ा मिला है. इसके बाद पुलिस ने मृतका की सास उत्तम देवी और ससुर वशिष्ठ राउत को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद लाल मुनी देवी की सास उत्तम देवी ने मीडिया को बताया कि, उसका बेटा संजय रावत पागल हो गया था. उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. साथ ही शव को जला भी दिया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मदरसा शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने लूट के दौरान घटना को दिया अंजाम
मृतका के 11 वर्षीय पुत्र राकेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि, उसके सामने ही उसके पिता ने उसकी मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या की है. और इसमें पापा, चाचा, चाची, दादा, दादी भी शामिल थे. सब ने मिलकर उसकी मां को मार डाला है. वहीं लाल मुनी देवी के छोटे बेटे नंदू (काल्पनिक नाम) ने बताया कि, पापा, दादा और मामा ने मम्मी को मारा है. डंडा से माथे में मारा है. घटना के बाद से दोनों मासूम सदमे में हैं.