वैशाली: जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में ससुराल वालों पर दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप लगा है. घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना के बाद ससुराल वाले फरार
दरअसल जंदाहा थाना के बसंतपुर गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को फोन पर दिया गया. जब परिजन वहां पहुंचे तो महिला के शव को घर पर ही छोड़ कर ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गए थे.
वैशाली: ससुराल वालों पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - दहेजलोभी
वैशाली मे जंदाहा थाना के बसंतपुर गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
विलखते परिजन
दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो महिला का गला दबाकर हत्या कर दिया गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.