वैशाली: जिले के पटेढ़ी बेलसर में दहेज को लेकर एक महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की तरफ से आए दिन महिला को दहेज के लिए दबाव बनाया जाता था. ऐसा नहीं करने पर ससुराल के लोगों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक कर फरार हो गए.
वैशाली: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, शव को नदी में फेंक हुए फरार - पटेढ़ी बेलसर
वैशाली में एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
बता दें कि दरभंगा की रहने वाली खुशबू झा की शादी वैशाली के पटेढ़ी बेलसर के अजय झा के साथ 3 साल पहले हुई थी. वहीं 6 महीने पहले खुशबू ने एक बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल के लोगों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने 3 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और अंगूठी के अलावा घर की जरुरतों के लिए दहेज की मांग करने लगे. ऐसा नहीं करने पर ससुराल वालों को खुशबू के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी बीच ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. शव को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर में वाया नदी में फेंक कर फरार हो गए.
नदी में मिला महिला का शव
परिजनों के मुताबिक ससुराल वालों ने उन्हें खुशबू की तबीयत खराब होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन खुशबू के घर पहुंचे तो घर में ताला लगा था. आस-पास के लोगों से पता चला कि खुशबू की हत्या कर दी गई है. वहीं काफी खोजबीन करने पर पता चला कि वाया नदी में एक महिला का शव है. शव की पहचान होने के बाद घर में कोहराम मच गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के दिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार के पर आधा दर्जन लोगों के ऊपर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.