वैशालीः बिहार के वैशाली में विधवा महिला की हत्या (Woman Murder In Vaishali) कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत की है. मृतका की पहचान गायत्री देवी (48) के रूप में हुई है, जो वार्ड संख्या 6 की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि गायत्री देवी नवसृजित मध्य विद्यालय मझौली में रसोइया का काम करती थी. कई वर्ष पहले गायत्री के पति की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःबाराती के स्वागत में महिलाएं गा रही थीं मंगल गीत, तभी भरभरा कर गिरा छत का छज्जा.. 20 घायल
वैशाली में स्कूल की रसोइया की हत्या : घटना के बारे में लोगों ने बाताय कि शाम 5 बजे गायत्री देवी स्कूल से अपने घर लौटी थी. दो पुत्रों में एक मंजेश कुमार हरिद्वार में रहता है. जबकि दूसरा अंकुल कुमार इनके साथ घर में ही रहता है. अंकुल की सुबह नींद खुली तो मां घर में नहीं थी. खोजने के लिए वह बाहर निकला जहां आम के पेड़ से शव को लटकते देखा. इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जमा हुए तो घटना की जानकारी मिली. इसके बाद बिदुपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई.