बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में बड़ी वारदात: पेड़ से लटका मिला महिला का शव, संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के वैशाली में महिला की हत्या (Woman Kill In vaishali) कर शव को पेड़ लटकाने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है. महिला स्कूल में रसोइया का काम करती थी. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में स्कूल की रसोइया की हत्या
वैशाली में स्कूल की रसोइया की हत्या

By

Published : Dec 3, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 2:36 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में विधवा महिला की हत्या (Woman Murder In Vaishali) कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत की है. मृतका की पहचान गायत्री देवी (48) के रूप में हुई है, जो वार्ड संख्या 6 की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि गायत्री देवी नवसृजित मध्य विद्यालय मझौली में रसोइया का काम करती थी. कई वर्ष पहले गायत्री के पति की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःबाराती के स्वागत में महिलाएं गा रही थीं मंगल गीत, तभी भरभरा कर गिरा छत का छज्जा.. 20 घायल

वैशाली में स्कूल की रसोइया की हत्या : घटना के बारे में लोगों ने बाताय कि शाम 5 बजे गायत्री देवी स्कूल से अपने घर लौटी थी. दो पुत्रों में एक मंजेश कुमार हरिद्वार में रहता है. जबकि दूसरा अंकुल कुमार इनके साथ घर में ही रहता है. अंकुल की सुबह नींद खुली तो मां घर में नहीं थी. खोजने के लिए वह बाहर निकला जहां आम के पेड़ से शव को लटकते देखा. इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जमा हुए तो घटना की जानकारी मिली. इसके बाद बिदुपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई.

छानबीन में जुटी पुलिसःसूचना मिलने के बाद बिदुपुर एसएचओ फैयाज अहमद घटनास्थल पर पहुंच महिला के शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है. इधर पुलिस भी हत्या को लेकर शक जता रही है. मझौलिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला विधवा थी और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मझौलिया टोला में स्कूल में रसोइया का काम करती थी.

"महिला विधवा थी और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मझौलिया टोला में रसोइया का काम करती थी. सुबह में महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. हत्या करके शव को टांगा गया है. महिला की किसी के कोई दुश्मनी नहीं थी."- सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया, मझौली पंचायत

"पुलिस मौके पर पहुंची थी तो महिला का शव पेड़ से उतार कर नीचे रखा हुआ था. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं. हत्या के बिंदु पर पुलिस सघनता से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा."-फैयाज अहमद, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

Last Updated : Dec 3, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details