वैशालीःनए साल 2023 जनवरी की पहली तारीख को जब पूरा शहर नव वर्ष का जश्न मना रहा था, इसी बीच लालगंज में एक बुजुर्ग महिला कीनिर्मम तरीके से हत्या(woman murder stabbed with knife in vaishali) कर दी गई. लालगंज के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में स्वर्गीय मथुरा शर्मा की पत्नी सीता देवी के गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. देखते ही देखते हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
घर के अंदर खून से लतपथ थी महिलाःस्थानीय लोगों के मुताबिक सीता देवी का बेटा नेपाल में रह कर काम करता है और घर पर वह अकेली ही थी. नए साल के पहले दिन की पहली सुबह को जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोग छत के सहारे घर में घुसे तो चौकी पर बुजुर्ग सीता देवी मृतावस्था में खून से लथपथ पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद बबिता कुमारी सभापति कंचन साह, दिग्विजय चौरसिया, डॉ. अर्जुन शर्मा समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानिए वार्ड पार्षद की माने तो सीता देवी की हत्या चुनावी रंजिश में की गई है. बताया गया कि सीता देवी एक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही थीं, जिसके लिए उसे कई बार धमकी भी मिल चुकी थी.
नेपाल में रहता है महिला का बेटाः वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय में स्थानीय दिग्विजय चौरसिया ने कहा कि घर में बंद करके हत्या की गई है. दांत इसका टूटा हुआ है चुनावी रंजिश की वजह से उसकी हत्या की गई है. महिला को बार-बार धमकी मिलती थी. इसने बताया था कि धमकी मिल रही है. वहीं, स्थानीय डॉ अर्जुन शर्मा ने बताया कि हम लोग इसी मोहल्ले के हैं, महिला का एक बेटा है जो नेपाल में रहता है घर में कोई नहीं है. महिला का गांव में सभी से बहुत अच्छा संबंध था. किसी से कभी कोई झगड़ा लड़ाई नहीं हुआ. इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा.
"प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. महिला घर में अकेली रहती थी उनके पुत्र बाहर रहते हैं जिनको सूचना दे दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश में हत्या की गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है"- अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज
"मेरा बगल में ही घर है हमको जानकारी मिली कि सीता अब नहीं रही. चर्चा हुई कि बाहर से गेट बंद था उसके बाद जब अंदर गए तो देखा कि हाथ पर चेहरे पर ब्लड है सर में जख्म है. गला के दाहिने साइड के नीचे में चाकू या तेज हथियार से गोदा हुआ है. यह मर्डर का केस बनता है मेरी समझ से. महिला का गांव में सभी से बहुत अच्छा संबंध था. किसी से कभी कोई झगड़ा लड़ाई नहीं हुआ"-डॉ अर्जुन शर्मा, स्थानीय