बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में डूबने से महिला की मौत, नदी में उपलाता मिला शव - वैशाली में एक महिला का शव बरामद

Vaishali News वैशाली में महिला का शव बरामद किया गया (dead body found in vaishali river) है. रोज की तरह आज भी वह स्नान करने गयी थी पर डूब गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में नदी किनारे लगी लोगों की भीड़
वैशाली में नदी किनारे लगी लोगों की भीड़

By

Published : Jan 5, 2023, 7:43 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशालीमें एक महिला का शव बरामद (Woman Dead Body Found in vaishali) हुआ है. महिला महनार थाना क्षेत्र के अलीपुर हट्टा गंगा घाट पर गंगा नहाने के गई थी महिला. नदी में स्नान के दौरान उसकी मौत हो गई. उसका शव नदी की धारा से उपलाता हुआ मिला. महिला की पहचान अल्लीपुर हट्टा गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी कुशेश्वर राय की पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है. महनार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : बेटे से मिलने जा रही थी पटना, स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान हो गयी मौत

बेटे ने की शव की पहचान :घटना को लेकर बताया गया कि स्थानीय लोगों ने गंगा नदी किनारे पानी मे एक महिला का शव देखा जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी स्थानीय लोगों ने महिला की शव को पहचान के बाद पर इसकी सूचना परिजन को दिया. वहीं घटना को लेकर मृतक के पुत्र नरेश कुमार ने बताया कि 62 वर्षीय उनकी मां गंगा स्नान के लिए गई थी लेट होने पर खोजबीन किया जा रहा था तभी पानी मे डूबने की सूचना मिली.

"मेरी मां नदी में रोज स्नान करने के लिए जाती थी. गुरुवार को भी वह स्नान करने गई थी. एक घंटा के भीतर वह प्रतिदिन नहाकर आती थी. देर होने पर हमलोगों ने खोजबीन की तो उसका शव नदी को धारा में उपलाता मिला."-नरेश कुमार, पुत्र

स्नान करने के लिए रोज जाती थी नदी : घटना के संबंध में महिला के बेटे ने बताया किवह रोज स्नान करने 8:00 से 8:30 के बीच गंगा नदी में स्नान करने जाती थी. गुरुवार को जब वह स्नान कर नहीं आयी तो हम लोग तलाश कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों को नदी के पानी में उपलाता हुआ शव दिखा तो इसकी सूचना दी. इससे पहले जब नदी के पानी में शव दिखा था तो अज्ञात मानकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी. इसके साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details