वैशालीः बिहार के वैशाली में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घटना जिले के पातेपुर की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान राजन कुमार साहनी की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है. परिजनों को आशंका है कि उसके पड़ोसी ने महिला की पीट पीटकर और करंट लगाकर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी है.
जांच में जुटी FSL की टीमः परिजनों के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बकाढ पंचायत में शनिवार देर शाम महिला शौच के लिए घर से गई थी. खेत में पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की और करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. इस विषय में पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण का कहना है कि घटना की जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी गई है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.
हर एंगल से जांच कर रही पुलिसः सूत्रों की माने तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले को कुछ स्थानीय लोग रफा-दफा करने के लिए पंचायती भी कर रहे हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस घटना को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.