वैशाली:विहार के वैशाली में एक महिला का शव बरामद (Woman Dead Body Found in vaishali) हुआ है. जिले के जंदाहा बाया नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. बरामद महिला के शव की पहचान हीरपुर निवासी सुशीला देवी पति सुरेश पासवान उम्र करीब 48 वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जंदाहा थाना पुलिस के साथ-साथ मृतका के परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-वैशाली में 3 दिन में दूसरी हत्या, झाड़-फूंक करनेवाले वृद्ध की निर्मम हत्या से दहशत में ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार,सुशीला देवी बीते सोमवार की शाम से अपने घर से लापता थी. उनकी खोज परिजनों द्वारा की जा रही थी. इसको लेकर परिजनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा था. सोशल मीडिया पर सुशीला देवी को खोजने के लिए कई मैसेज छोड़े गए थे. साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय जंदाहा थाना को भी दी गई थी. बुधवार की शाम नदी किनारे शौच को गई कुछ महिलाओं ने नदी किनारे एक शव को देखकर इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी.