वैशाली: बिहार के वैशाली में एक शख्स ने महिला को तलवार से काटा (Woman Cut with sword In Vaishali) डाला. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक महिला झगड़ने के अंदाज में हल्ला मचा रही हैं. तभी एक युवक तलवार लेकर दौड़ता हुआ आया और महिला के गर्दन पर वार कर दिया. दोनों के बीच नाली को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के मथुरापुर गांव का है, जिसका वीडियो वायरल है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों के बीच काफी समय से विवाद: जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के मथुरापुर गांव में नाले में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक झड़प झड़प में तब्दील हो गया. घटना बीते गुरूवार शाम की है. महिला पर हमला करने वाला व्यक्ति उसका पड़ोसी है और रिश्ते में महिला उसकी चाची लगती है. आरोपी की पहचान दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला रामचंद्र महतो की पत्नी ममता देवी है. दोनों परिवार के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था.
नाली को लेकर गर्माया मामला:घटना वाली शाम ममता देवी से दीपक महतो की रास्ते पर नाली का पानी बहाने को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी बीच दीपक महतो दौड़ता हुआ घर के अंदर गया और तलवार लेकर झपट पड़ा. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उसने तलवार से वार कर ममता देवी को जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह आरोपी ने महिला के गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया.