वैशाली: बिहार के वैशाली में दिवाली के अहले सुबह एक महिला का शव बरामद (Woman dead body found in Vaishali) हूआ है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद में नारायणी नदी के घाट का है. महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि महिला के गले पर रस्सी या किसी और चीज से दबे होने के निशान मिले है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला के शव की पहचान नही की जा सकी है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया, संदेहास्पद स्थिति में घर के दरवाजे पर मिला शव
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका:नारायणी नदी के घाट पर महिला का शव मिलने के बाद ग्रामीणों की तरफ से कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात करीब आठ बजे बोलेरो से कुछ लोग नदी तट पर आए थे और तुरंत वापस लौट गए. संभव है कि महिला की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी किनारे पहुंचे. मगर लोगों को इसकी भनक ना लग जाए इसलिए उसे नदी किनारे फेंक कर भाग गए होंगे. हालांकि पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.