वैशाली:बिहार के वैशाली (Murder In Vaishali) में शादी के 15 साल बाद एक महिला को इश्क का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने रिश्तों को ताक पर रखकर प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति की हत्या करवा दी. मृतक के पिता ने अपनी बहू पर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पुत्र की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-यूपी में बिहार के मोस्टवांटेड वीरेंद्र ठाकुर का मर्डर, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला का निवासी है, लेकिन वह गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. जिसकी शादी 15 साल पहले नगर थाना के हथसारगंज की माला के साथ हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही मृतक के ममेरे भाई के साथ पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध करने पर पत्नी माला ने जितेंद्र पर 2015 में मारपीट का केस महिला थाना में दर्ज कराया था.
पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार: परिजनों ने बताया कि पत्नी के साथ-साथ जितेंद्र के ममेरे भाई नितेश ने अपने एक दोस्त प्रमोद के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी माला, साला राजीव और सास तेतरी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, आरोपी आरोपी नितेश और प्रमोद घटना के बाद से फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
परिजनों ने लगाया अवैध संबंध का आरोप: मृतक के पिता प्रहलाद सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है. उनकी बहू का नाजायज संबंध है. वह अपने प्रेमी को वह कमरे में रखती थी और उनके पुत्र को बाहर. इस विषय को लेकर पंचायती भी हो चुकी थी. उन्होंने आगे बताया कि उनके पुत्र को फोन कर बहू ने बुलाया था कि आइए साथ चलेंगे. जिसके बाद उनको फोन कर बताया गया कि आपके बेटे की हालत खराब है. जब वह पहुंचे तो देखें उनका पुत्र मर चुका था.
"6 महीना पहले से वह लड़की किसी और लड़का के साथ नाजायज संबंध में थी. मेरे पुत्र को अपने साथ नहीं सोने देती थी. दूसरे लड़के को सुलाती थी और कहती थी कि तुम को जान से मरवा देंगे. उसकी ओर से महिला थाना में एक मामला भी दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पंचायती भी हुई थी. इसके बाद मेरे बेटे को बहाना करके बुलाया था कि हम चलेंगे आपके साथ. वह आया था और इसके बाद 3 बजे सुबह में फोन आया कि आपका लड़का की हालत ठीक नहीं है. जब हम वहां गए तो देखें कि मेरा बेटा मृत पड़ा हुआ है." - प्रहलाद सिंह, मृतक के पिता
ये भी पढ़ें-VIDEO : पटना के फुलवारीशरीफ में बवाल, युवक की हत्या पर भड़के लोग