बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद - वैशाली में बारिश

बेमौसम हुई बारिश के कारण सैकड़ों एकड़ की गेहूं की फसलें पानी से भीग गई, जिस कारण फसल काले पड़ गए हैं. इतना ही नहीं खेतों में पड़े इन गेहूं के दाने सिकुरने लगे हैं. जिस कारण किसानों की बची आस भी अब टूट गई है.

vaishali
vaishali

By

Published : Apr 28, 2020, 12:36 PM IST

वैशाली: जिले में बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. फसलों के नष्ट होने के कारण किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिलने से गेहूं की कटाई देर से हुई. उस पर बेमौसम बारिश ने फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया.

बेमौसम हुई बारिश के कारण सैकड़ों एकड़ की गेहूं की फसलें पानी से भीग गई, जिस कारण फसल काले पड़ गए हैं. इतना ही नहीं खेतों में पड़े इन गेहूं के दाने सिकुरने लगे हैं. जिस कारण किसानों की बची आस भी अब टूट गई है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण उनकी फसलें खराब हो गई हैं. एक तो लॉकडाउन के कारण फसलों की कटाई देरी से हुई है और बारिश की वजह से सारे फसल खराब हो गए, जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

बारिश से फसलों का हुआ नुकसान

तबाही में नहीं छोड़ी किसानों ने आस
हालांकि भारी तबाही होने के बाबजूद किसानों ने अभी भी आस छोड़ी नहीं है. खेत में पड़े गेंहू की फसल को बचाने के लिए किसान फसल को सुखाने के लिए उसे उलट-पलट कर रहे हैं. किसानों का ये भी कहना है कि लॉकडाउन के कारण फसल की कटाई में काफी परेशानी आई. जिस कारण समय पर गेहूं की दौनी नहीं हो सकी और उसी बीच भारी बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details