बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Suicide Mystery: शेयर में डूबे पैसे तो प्रेमिका ने किया किनारा, सुसाइड से एक दिन पहले लड़की को भेजा मैसेज - वैशाली में शुभम सुसाइड

बिहार के वैशाली में एक 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी. युवक शेयर मार्केट में पैसा लगाता था. पैसा डूबने के बाद उसकी प्रेमिका भी उससे किनारा कर लिया. युवक ने सुसाइड करने से एक दिन पहले अपने दोस्त को व्हाट्सएप किया था. जिसमें गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए गुजारिश की थी. युवक की आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पढ़ें पूरी खबर

वैशाली में सुसाइड से पहले WhatsApp चैट वायरल
वैशाली में सुसाइड से पहले WhatsApp चैट वायरल

By

Published : May 7, 2023, 6:07 PM IST

वैशाली में सुसाइड से पहले WhatsApp चैट वायरल

वैशाली:बिहार के वैशाली में शुभम सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया (Suicide in Vaishali ) है. पुलिस शेयर मार्केट में पैसा डूबने के मामले को लेकर जांच कर रही थी. रविवार को दो व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. वायरल व्हाट्सएप चैट में शुभम ने अपने दोस्त को आत्महत्या करने से 1 दिन पहले दो व्हाट्सएप मैसेज भेजा था. जिसमें उसने अपने दोस्त को लिखा था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड को बता देना कि 'वह उससे मिलने आए. क्योंकि वह खुद को फांसी चढ़ने जा रहा है'. जबकि दूसरे मैसेज में लिखा था कि वह उसे बता दे की 'फांसी चढ़ चुका है'.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: हाजीपुर में युवक ने की आत्महत्या, शेयर बाजार में नुकसान होने पर उठाया कदम

वायरल चैट की पुलिस कर रही जांच:सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि कल एक नगर थाना अंतर्गत चौहट्टा में फांसी लगा लिया था. हम लोग उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. प्रथम दृष्टया में शेयर मार्केट की बात आई थी. हम लोग अनुसंधान जांच कर रहे हैं. अभी जो मालूम चला है हम लोग को भी कुछ चैट वायरल हो रहा है. हम लोग हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं.जांच में जो आएगा उस पर हम लोग कार्रवाई करेंगे.

23 वर्षीय युवक ने घर में लगा ली थी फांसी : नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा इलाके में एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी थी. हालांकि तब न तो घटना का कारण पता नहीं चल सका था और ना ही कोई सुसाइड नोट मिला था लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवक शेयर बाजार में पैसा लगाता था जिसमे उसे बड़ा नुकसान हो गया था. जिस बात को लेकर परेशान था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया है.

" चौहट्टा में एक युवक ने फांसी लगा लिया था. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. प्रथम दृष्टया यह मामला शेयर मार्केट की बात आई थी. हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं. अब जो बाते सामने आ रही है उसमें कुछ व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच में जो आएगा उस पर हम लोग कार्रवाई करेंगे"-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

शेयर बाजार हुआ था नुकसान:मृत युवक का नाम शुभम कुमार है. वह नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा में किराना दुकान चलाने वाले महावीर प्रसाद साह का पुत्र था. पुलिस अब तक शेयर बाजार में हुए नुकसान को लेकर आत्महत्या मान रही थी. लेकिन अब पुलिस के पास जांच का एक नया बिंदु भी सामने आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details