बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: सर्द पछुआ ने बढ़ाई ठंड, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

बारिश और तेज पछुआ हवा से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शहर में मंगलवार की दोपहर तक कुहासा छाया रहा. वहीं, ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों में ठिठुरती ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

west wind increased cold
सर्द पछुआ ने बढ़ाई ठंड

By

Published : Dec 17, 2019, 6:53 PM IST

वैशाली: जिले में पिछले दिनों हुई बारिश और पछुआ हवा ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. इसका असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.
पछुआ ने बढ़ाई ठंड
बारिश और तेज पछुआ हवा से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शहर में मंगलवार की दोपहर तक कुहासा छाया रहा. वहीं, ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग खुद सड़क किनारे अलाव जलाकर अपना गुजारा करते नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट
फसलों पर बुरा प्रभावस्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड और कनकनी से जीना मुहाल हो गया है. ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. वहीं, किसानों का कहना है कि अगर ऐसे ही पछुआ हवा बहता रहा तो खेतों में रबी फसलों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details