वैशाली: सर्द पछुआ ने बढ़ाई ठंड, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था - bihar
बारिश और तेज पछुआ हवा से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शहर में मंगलवार की दोपहर तक कुहासा छाया रहा. वहीं, ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों में ठिठुरती ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सर्द पछुआ ने बढ़ाई ठंड
वैशाली: जिले में पिछले दिनों हुई बारिश और पछुआ हवा ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. इसका असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.
पछुआ ने बढ़ाई ठंड
बारिश और तेज पछुआ हवा से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शहर में मंगलवार की दोपहर तक कुहासा छाया रहा. वहीं, ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग खुद सड़क किनारे अलाव जलाकर अपना गुजारा करते नजर आ रहे हैं.