जमुईः चुनावी सरगर्मी के बीच जमुई में मौसम ने भी अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. सुबह से ही बदलते मौसम के साथ आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. हवा के साथ हल्की बारिश भी शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. जमुई में सोमवार को नॉमिनेशन का अंतिम दिन था. ऐसे में दिनभर महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.