बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः तेज बारिश के कारण सदर अस्पताल में भरा पानी, मरीजों को हो रही काफी परेशानी - Water filled in Sadar Hospital

बीती रात हुई तेज बारिश के कारण सदर अस्पताल के सभी वार्डों और अस्पताल के परिसर में काफी पानी जमा हो गया है. जिसके कारण मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सदर अस्पताल में भरा पानी

By

Published : Aug 24, 2019, 10:33 PM IST

वैशालीः जिले में बीती रात हुई तेज बारिश के कारण सदर अस्पताल हाजीपुर झील में बदल गया. जिसके कारण सभी मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल की यह हालत जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण है. अस्पताल प्रशासन पानी की निकासी के लिए कुछ नहीं करती है.


अस्पताल कर्मियों को भी हो रही परेशानी
इमरजेंसी और जनरल वार्ड के सामने पानी जमा है. सदर अस्पताल के कार्यालय में भी पानी भर गया है. जिसके कारण अस्पताल कर्मियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

सदर अस्पताल में भरा पानी


क्या कहते हैं आने-जाने वाले लोग
मरीज के परिजन कुंदन कुमार ने कहा कि हमें आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं महुआ थाना के एएसआई राजेश कुमार भी यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बारिश होगी तो स्वभाविक सी बात है समस्या तो उत्पन्न होगी ही.

तेज बारिश के कारण सदर अस्पताल में भरा पानी , मरीजों को हो रही काफी परेशानी


अधिकारी ने व्यवस्था का रोना रोया
वैशाली के जिला चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रदेव रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल का लेवल सड़क से नीचे है. इसलिए जब भी तेज बारिश होती है जल जमाव हो जाता है. नए भवन को लेकर सरकार के पास अनुशंसा की गयी है. हमलोग स्थायी जल निकासी की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं. हालांकि अभी मोटर की सहायता से पानी को निकाला जा रहा है.

लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details