हाजीपुर में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर को तालाब में तब्दील कर दिया. बात हाजीपुर सदर अस्पताल की हो, पोस्ट ऑफिस की हो, सिनेमा घर की हो, या शहर की प्रमुख सड़कों की बताना मुश्किल था की ये तमाम जगह मछली पालन के लिए है या लोगों के चलने के लिए.
ये भी पढ़ें- ये कैसा विकास! चंद मिनटों के बारिश से हाजीपुर सदर अस्पताल बना झील
घंटेभर की बारिश में शहर पानी-पानी: हाजीपुर का स्टेशन रोड, डाक बंगला रोड, सिनेमा रोड सहित तमाम रोड और इतने पानी लगे हुए थे कि रोड कहीं दिख नहीं रहा था. सड़कों पर पानी में गोता लगाते कार, मोटरसाइकिल और लोग की वेवशी की तस्वीर महज घंटे भर हुए तेज बारिश में बदल गई. एक घंटे की बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.
हाजीपुर में जलजमाव के बाद की स्थिति सदर अस्पताल में घुसा बाढ़ का पानी: हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी वार्ड में पानी अपना डेरा जमा लिया. बारिश के पानी के बीच ऊपर इलाज हो रहा है और बेड के नीचे जलजमाव की स्थिती है. पानी के बीच ही इमरजेंसी वाले मरीज आते जाते दिख. हाजीपुर शहर की सड़कें पानी में डूब चुका है. पानी के बीच ही कार, बाइक और लोग किसी तरह आते-जाते दिख रहे हैं.
बारिश से हाल बेहाल: शहर के बीचों-बीच जिला पोस्ट ऑफिस भी पानी में डूब चुका है. पोस्ट ऑफिस के स्टाफ और लाभार्थी पानी में किसी तरह आते जाते दिखे. शहर के सिनेमा रोड का भी वही हाल है. सिनेमा रोड भी पानी में डूब चुका है और सिनेमा घर में भी पानी ने अपना डेरा जमा लिया है. यह कोई नई बात नहीं है. हर बार की बारिश शहर का हाल बेहाल कर देती है.
बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलजमाव नगर परिषद के दावे फेल: नगर परिषद के लाख दावा करने के बाद भी बारिश में हाजीपुर शहर डूब जाता है. सरकारी संस्थान और निजी संस्थान भी पानी में डूब जाती है. लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. मजेदार बात यह है कि हाजीपुर शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए सीवरेज सिस्टम का काम किया गया है. लेकिन इसके बाद भी राहत नहीं मिल रही है.
तालाब बना हाजीपुर शहर: करोड़ों की लागत कई सालों से सीवरेज सिस्टम का काम किया गया है. कई बार बनी हुई सड़क को नाला बनाने के नाम पर तोड़ दिया गया. कई बार पुराने नालों को रिपेयर के नाम पर तोड़ दिया गया. दर्जनों बार नेताओं और मंत्रियों ने शहर को दुरुस्त करने का दावा किया. लेकिन जब भी बारिश हुई बारिश ने साबित कर दिया कि यह तमाम दावे कागजी हैं. जमीन पर अगर कुछ हुआ होता तो महज 1 घंटे की बारिश में पूरा शहर तालाब नहीं बन जाता.