बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Water Logging: हाजीपुर सदर अस्पताल में बाढ़ सा नजारा, OT में घुसा पानी - हाजीपुर सदर अस्पताल

भारी बारिश के चलते हाजीपुर में जलजमाव (Water Logging) हो गया. हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) के ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टरों के चेंबर में पानी घुस गया. शहर में भी कहीं घुटने तक तो कहीं इससे भी अधिक पानी लगा था.

Water Logging in hajipur
हाजीपुर में जलजमाव

By

Published : Jun 26, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:14 PM IST

हाजीपुर:शुक्रवार देर रात से शनिवार तक रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते हाजीपुर (Hajipur) में जलजमाव हो गया. हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) में बाढ़ सा नजारा दिखा. पानी ऑपरेशन थियेटर (Operation Theatre) में घुस गया. OT में पानी घुसने की वजह से इलाज कराने आए मरीजों में संक्रमण का खतरा है.

यह भी पढ़ें-2 घंटे की बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, खुली जल निकासी के दावों की पोल

झील में तब्दील हुआ हाजीपुर
भारी बारिश के चलते हाजीपुर किसी झील जैसा नजर आया. पूरे शहर में कहीं घुटने तो कही इससे भी अधिक पानी सड़क पर लगा था. निचले इलाकों में तो पानी लोगों के घरों में घुस गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर्स चैंबर और स्टाफ रूम सभी जगह पानी भर गया. अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर और कार्यालयों में भी पानी घुस गया.

देखें वीडियो

संक्रमण फैलने का है खतरा
सदर अस्पताल में पानी भरने से इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हुई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हर बार बारिश के कारण यहां जलजमाव होता है. पानी के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. घुटने तक पानी में हमलोग काम करने को विवश हैं. वहीं, मरीज की परिजन ने कहा कि काफी परेशानी हो रही है. हर जगह पानी है. न बैठने की व्यवस्था और न वार्ड में रोशनी है.

जल निकासी की नहीं व्यवस्था
हाजीपुर के राम प्रसाद चौक, राजेन्द्र चौक, सिनेमा रोड, कचहरी रोड सभी जगह पानी ही पानी दिखाई दिया. बता दें कि हाजीपुर शहर से जल निकासी की अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई है. इसके चलते भारी बारिश होने पर शहर में भीषण जलजमाव होता है.

हाजीपुर सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगा पानी.

हर साल दिखता है यह नजारा
बताया जाता है कि सदर अस्पताल से जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण जब भी बारिश होती है सदर अस्पताल में भीषण जलजमाव का नजारा देखने को मिलता है. हर साल मानसून के दिनों में ये नजारे कई सालों से देखने को मिल रहे हैं, लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग न ही निगम प्रशासन को इसकी सुध है. इसका खामियाजा अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और मरीजों को भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने तोड़ दी किसानों की कमर, नहीं बची धान लगाने की हिम्मत

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details