बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव, जनता को सता रहा डेंगू का भय - दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार

सोनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार पड़ गए है. इसमे से तीन बच्चे है. बता दें कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थति बनी हुई है. जिसके कारण लोगों को डेंगू का भय सता रहा है.

Sonpur

By

Published : Oct 25, 2019, 2:10 PM IST

वैशाली: डेंगू से राजधानी पटना, हाजीपुर और अब सोंनपुर में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है. बता दें कि क्षेत्र में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू के चपेट में आ गए है. जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है. शहर के पटेल नगर, घोड़ा बाजार, वृंदावन और अनुमंडल कार्यालय के पास जल- जमाव है. इसके कारण शहर की जनता को डेंगू का भय सताने लगा है.

आधा दर्जन लोग डेंगू से है पीड़ित
जानकारी के अनुसार डेंगू बिमारी धीरे- धीरे प्रदेश के कई जिले में फैलने लगा है. सोनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार पड़ गए है. इसमे से तीन बच्चे है. बता दें कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थति बनी हुई है. कुछ जगहों पर जल जमाव तो दूर हो गया पर अधिकतर इलाकों में अभी भी नारकीय स्थिति बनी हुई है.

कचरा का लगा हैल अंबार

अनुमंडल कार्यालय के सामने है जलजमाव
जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव हैं. वहीं, घोड़ा बाजार, वृंदावन, केंद्रीय विद्यालय के सामने वाला क्षेत्र, पटेलनगर सहित कई इलाके में जलजमाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है.

जलजमाव से परेशान है लोग

लोगों को सता रहा है डेंगू का भय
वहीं, अनुमंडल कार्यालय के बाहर कूड़ा कचरा का अंबार देखा गया. हालांकि इसे नष्ट करने के लिये प्रशासन कि ओर से जलाने का कार्य ठीक से नहीं किया गया है. अनुमंडल और प्रखण्ड के आसपास अभी भी जल-जमाव होने से इलाके में रहने वाले लोग डेंगू बीमारी को लेकर आशंकित है.

अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव

डेंगू को लेकर हो रहा है फॉगिंग
वहीं, अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि जल्द पानी की निकासी किया जाए. उनकी मानें तो वे लगातार इसके लिये संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देने का कार्य कर रहे है. उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों से पंप सेट लगाकर पानी निकलवाने का आदेश दिया है और डेंगू से बचाव के लिय फॉगिंग से लेकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details