वैशालीः पांचवें चरण के मतदान के लिए वैशाली में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. महिला और पुरुष मतदाता वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. आदर्श मतदान केंद्र पर महिलाएं लाइन में बैठ कर अपनी पारी आने का इंतजार कर रही हैं.
वैशालीः पांचवें चरण की वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह, बूथ पर पहुंच कर रहे हैं मतदान - hajipur seat
हाजीपुर में सीधा मुकाबला लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और राजद उम्मीदवार शिवचन्द्र राम के बीच है.
मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता
हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए आज हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसे लेकर अहले सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं और वोटिंग कर रहें हैं. महिलाएं लाइन में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. इनमें कई बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
11 उम्मीदवार मैदान में
मालूम हो कि पांचवें चरण की पांच लोकसभा सीटों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान जारी है. हाजीपुर संसदीय सीट के लिए 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है. हाजीपुर में सीधा मुकाबला लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और राजद उम्मीदवार शिवचन्द्र राम के बीच है.