बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: मतदान को लेकर प्रशासन का इंतजाम नाकाफी, कड़ी धूप में मतदान करने को विवश मतदाता - voters

हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर एक-दो केंद्रों को मॉडर्न मतदान केंद्र बना कर बाकी केंद्रों को वैसे ही छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से मतदान करने वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मतदाता

By

Published : May 6, 2019, 5:35 PM IST

वैशाली: 5वें चरण का मतदान जारी है. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुविधा मुहैया कराने के दावे फेल होते दिख रहे हैं. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान में अधिकांश मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए प्रशासन की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण मतदाताओं में काफी नाराजगी देखने को मिली.

लालगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी का बयान


दरअसल, हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के लालगंज में अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता की सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. जिस कारण मतदाताओं को कड़ी धूप में घंटों खड़ा होकर मतदान करना पर रहा है. हालांकि मतदाताओं को कुछ नहीं हो इस के लिए रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी लालगंज क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं.

धूप पर भारी मतदाताओं का जोश
प्रशासन की ओर से मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुविधा मुहैया कराए जाने के दावे फेल होते दिखे. हालांकि प्रखंड स्तर पर एक-दो केंद्रों को मॉडर्न बूथ बना कर बाकी केंद्रों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. जिस वजह से बड़ी तादात में मतदाताओं को कड़ी धूप में घंटों खड़ा हो कर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details