बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: अकबर मलाही के मतदान केंद्र संख्या 300 और 301 के मतदाताओं में दिखा रोष, कम हुई वोटिंग - बिहार न्यूज

इलाके में पानी, सड़क, स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं. जनता ने इन समस्याओं के लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. मतदान के लिए कम संख्या में मतदाता अपने घरों से निकले.

मतदाता

By

Published : May 6, 2019, 8:00 PM IST

वैशाली: हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में के सांसद आदर्श ग्राम अकबर मलाही पंचायत में सभी आठ बूथों पर सुबह के समय में थोड़ी बहुत भीड़ देखी गई. लेकिन दस बजे के बाद धूप तेज होने के कारण मतदान की रफ्तार कम हो गयी. यहां की जनता में इलाके में विकास नहीं होने को लेकर काफी नाराजगी देखी गई.

हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के आदर्श सांसद ग्राम अकबर मलाही पंचायत के सभी 8 बूथों पर सुबह में तो थोड़ी भीड़ देखी गई. लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच जब मतदान केंद्र 300 और 301 की पड़ताल की तो इस दौरान मतदाताओं की संख्या नगण्य रही.

मतदाताओ का बयान

मतदाता में है नाराजगी
यहां बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों में गुस्सा देखा गया. इलाके में सड़क, पानी, स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं, जिनका निदान मतदाता चाहते हैं. ऐसा नहीं होने के कारण वे नाराज हैं.

NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर

यहां सीधी टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच है. लेकिन मतदाताओं की नाराजगी और उम्मीद से कम मतदान होने के कारण वोट के परिणाम को लेकर उम्मीदवारों में संशय के हालात हैं. जिसपर से पर्दा 23 मई को ही उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details