बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: भरी पंचायत में युवक को महिला ने चप्पल से पीटा, छेड़खानी का आरोप - भरी पंचायत में युवक को महिला ने चप्पल से पीटा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंच ही महिला को कहते हैं कि वो चप्पल उठाए और युवक की पिटाई करे. जिसके बाद महिला युवक पर चप्पल बरसाने लगती है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 28, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:11 AM IST

वैशाली:जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भरी पंचायत में एक महिला युवक की चप्पल से पिटाई कर रही है. वीडियो में महिला युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रही है. बाद में पंचों के मना करने पर महिला रुक जाती है.

दरअसल, वायरल वीडियो वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक युवक खराब नीयत से महिला के घर में घुसा. जिसके बाद पकड़े जाने पर युवक ने महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. महिला ने पंच में जाकर इसकी शिकायत की.

पंचों ने दिया चप्पल से मारने का आदेश
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंच ही महिला को कहते हैं कि वो चप्पल उठाए और युवक की पिटाई करे. जिसके बाद महिला चप्पल युवक पर बरसाने लगती है. इतना ही नहीं भरी पंचायत में आरोपी युवक का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का भी ऐलान किया गया. साथ ही उसपर 21 हजार का जुर्माना भी लगाया गया.

देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें:रामविलास की लालू को सलाह, 'उम्र के इस पड़ाव पर अब बेटे को सौंप दें गद्दी'

हरकत में आई पुलिस
तकरीबन 1 हफ्ते पहले यह वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नोट: 'ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है'

Last Updated : Nov 29, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details