बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'..तो इसीलिए मैंने भागकर ब्वॉयफ्रेंड से कर ली शादी', VIDEO में लड़की ने मांगा गांव वालों का समर्थन - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में एक प्रेमी युगल का (Love Couple Viral Video In Vaishali) वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग कर शादी करने की वजह बताई है, साथ ही उसने ये भी कहा कि ये शादी उसने अपनी मर्जी से की है, कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई...

प्रेमी युगल
प्रेमी युगल

By

Published : Sep 17, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 2:42 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली से प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपने प्रेमी के साथ मौजूद एक प्रेमिका (Girlfriend Ask Support To Villagers In Vaishali) ने अपने गांव वालों से सपोर्ट मांगा है. वीडियो में लड़की बता रही है कि उसके माता-पिता किसी और से उसकी शादी करवाना चाहते थे, इसीलिए उसने भागकर शादी कर ली है. अब उसे गांव वालों का सपोर्ट चाहिए. मामला महनार थाना क्षेत्र (Mahnar Police Station) के गोरी ग्रामा पंचायत का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं लड़कियां, बीच-बाजार की झोट्टम-झोटी

आवेदन के आधार पर दर्ज हुआ था FIR:दरअसल महनार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक हफ्ता पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई थी. जिसके बाद युवती के पिता ने महनार थाने में करीब आधे दर्जन लोगों पर अपनी पुत्री को भगाने का मामला दर्ज कराया है. वहीं आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई. पुलिस युवती की बरामदगी के लिए नामजद लोगों के घर पर पूछताछ के लिए गई. जहां से सभी लोग फरार थे. वहीं पुलिस ने नामजद लोगों पर युवती की बरामदगी के लिए जब दबाव बनाया तो युवती गांव नहीं आई लेकिन उसने एक वीडियो शोसल मीडिया पर जरूर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में क्या बोली युवतीःवायरल वीडियो को देखने से साफ लग रहा है कि वीडियो में युवती रटा रटाया डायलॉग बोल रही है. वहीं जब वह बीच में अटकती है तो उसका बॉयफ्रेंड उसको इशारा करता है और वह फिर आगे बोलने लगती है. वायरल वीडियो में प्रेमी युगल दिख रहे हैं लेकिन अपनी बातों को सिर्फ युवती रख रही है. उसने बताया कि माता-पिता कहीं और शादी करवा रहे थे. वो लड़का मुझे पसंद नहीं था इसीलिए अपनी पसंद से शादी की है. आधे मिनट के इस वीडियो को बेहद तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसकी जानकारी महनार थाने तक भी पहुंच गई है.

"वो बाहर घूमने जा रहे थे, हम इनको देखें तो पीछे-पीछे चले आए. हम अपना मर्जी से आए हैं और अपने मर्जी से शादी की है. कोई जोर जबरदस्ती नहीं है. माता-पिता कहीं और शादी करवा रहे थे. वो लड़का मुझे पसंद नहीं था इसीलिए अपनी पसंद से शादी की है. गांव वालों से निवेदन है कि मुझे सपोर्ट कीजिए"- युवती, वायरल वीडियो

'थाने में आकर अपना बयान दे युवती' : इस विषय में महनार थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने फोन पर बताया कि युवती के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वायरल वीडियो में जिस तरह युवती बोल रही है वैसे में अगर वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है तो उसे थाने में आकर अपना बयान देना चाहिए था. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती. इस तरह के वीडियो वायरल करने का कोई मतलब नहीं है.

"युवती के पिता ने आवेदन दिया था उसी आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वायरल वीडियो में युवती बोल रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है, अगर वह बालिग है तो थाने में आकर अपना बयान देना चाहिए. इस तरह के वीडियो वायरल करने का कोई मतलब नहीं है"- सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःतीन दिन पहले किया था मैरिज.. पुलिस ने दोबारा करवाई प्रेमी युगल की शादी.. ये है वजह

Last Updated : Sep 17, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details