वैशालीः बिहार के वैशाली से प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपने प्रेमी के साथ मौजूद एक प्रेमिका (Girlfriend Ask Support To Villagers In Vaishali) ने अपने गांव वालों से सपोर्ट मांगा है. वीडियो में लड़की बता रही है कि उसके माता-पिता किसी और से उसकी शादी करवाना चाहते थे, इसीलिए उसने भागकर शादी कर ली है. अब उसे गांव वालों का सपोर्ट चाहिए. मामला महनार थाना क्षेत्र (Mahnar Police Station) के गोरी ग्रामा पंचायत का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं लड़कियां, बीच-बाजार की झोट्टम-झोटी
आवेदन के आधार पर दर्ज हुआ था FIR:दरअसल महनार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक हफ्ता पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई थी. जिसके बाद युवती के पिता ने महनार थाने में करीब आधे दर्जन लोगों पर अपनी पुत्री को भगाने का मामला दर्ज कराया है. वहीं आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई. पुलिस युवती की बरामदगी के लिए नामजद लोगों के घर पर पूछताछ के लिए गई. जहां से सभी लोग फरार थे. वहीं पुलिस ने नामजद लोगों पर युवती की बरामदगी के लिए जब दबाव बनाया तो युवती गांव नहीं आई लेकिन उसने एक वीडियो शोसल मीडिया पर जरूर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में क्या बोली युवतीःवायरल वीडियो को देखने से साफ लग रहा है कि वीडियो में युवती रटा रटाया डायलॉग बोल रही है. वहीं जब वह बीच में अटकती है तो उसका बॉयफ्रेंड उसको इशारा करता है और वह फिर आगे बोलने लगती है. वायरल वीडियो में प्रेमी युगल दिख रहे हैं लेकिन अपनी बातों को सिर्फ युवती रख रही है. उसने बताया कि माता-पिता कहीं और शादी करवा रहे थे. वो लड़का मुझे पसंद नहीं था इसीलिए अपनी पसंद से शादी की है. आधे मिनट के इस वीडियो को बेहद तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसकी जानकारी महनार थाने तक भी पहुंच गई है.