वैशालीःबिहार के वैशाली से गोलीबारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियोके बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का है, जहां जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें कई राउंड फायरिंग की गई थी. वहीं फायरिंग करते हुए का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया है.
गोलीबारी का वीडियो तेजी से वायरलः जानाकरी के अनुसार इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. ना ही किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को कोई आवेदन दिया गया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने भी उसे देखा है, लेकिन उसमें बहुत ज्यादा स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.