वैशाली:मृत आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कार्यक्रम, शांति भोज और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. सादे लिबास में बेहद सादगी से शोक मनाने की परंपरा है. लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में भी बार बालाओं का डांसहोने लगे तो यह साफ तौर पर बताता है कि लोग सामाजिक मर्यादा भूल गए हैं. ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में समाने आया है. यहां बघमोचा गांव में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में बार बाला पिस्टल लेकर डांस (Viral Video Of Dancing With Pistol In Vaishali) करते दिख रहीं है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को का VIDEO वायरल, हाथ में गन लेकर डांस कर रहे थे युवक
बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते युवक:जानकारी के मुताबिक मामलामहनार थाना क्षेत्र के बघमोचा गांव का है. यहां आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं से डांस करवाया गया. इस दौरान कुछ मनचलों ने बार बालाओं के हाथ में पिस्टल पकड़ा दिया. फिर मनचलों के डिमांड पर पिस्तौल लेकर बार बालाएं ठुमका लगाने लगी. इस घटना का किसी ने वीडियो (Vaishali Viral Video) बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.