वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway Station) पर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां (Violation Of Corona Guidelines) उड़ायी जा रही है. यहां कोविड-19 संक्रमण को लोगों ने मजाक बना दिया है. रेल पुलिस, कांस्टेबल, रेल नीर सप्लाई करने वाला वेंडर से लेकर तमाम लोग बगैर मास्क के नजर आए. बता दें कि वैशाली जिले में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है.
बिहार के मुख्यमंत्री और अपमुख्यमंत्री से लेकर कई नेता कोरोना संक्रमण के चपेट में आते जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नजारा बेहद चिंताजनक था. स्टेशन पर मास्क चेकिंग के लिए गस्ती कर रहे आरपीएफ जवान रामसकल यादव बगैर मास्क के थे. जब उन्होंने कैमरा देखा तो पहले मास्क लगाए फिर कहने लगे की लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपने खुद मास्क नहीं लगाया था, तो उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं था.
इसे भी पढ़ें:'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब'