बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राघोपुर में आक्रोशितों ने तेजस्वी को दिखाया काला झंडा, पूछा- कोरोना काल में कहां गायब थे 'साहब' - तेजस्वी यादव का राघवपुर दौरा

वैशाली जिला के राघोपुर दियारा में गंगा का कटाव का मुआयना करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के काफिले को ग्रामीणों ने मेदनी चौक के पास काला झंडा दिखाया और विरोध में जमकर नारेबाजी की.

राघोपुर में आक्रोशितों ने तेजस्वी को दिखाया काला झंडा
राघोपुर में आक्रोशितों ने तेजस्वी को दिखाया काला झंडा

By

Published : Jun 25, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:18 PM IST

वैशाली:राघोपुर दियारा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के काफिले को मेदनी चौक के पास स्थानीय लोगों ने काला झंडा दिखाया और तेजस्वी यादव वापस जाओ के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है

कोरोना काल में कहां गायब थे 'साहब'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना काल (Corona Period) में जब लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे थे तब तेजस्वी कभी राघोपुर देखने तक नहीं पहुंचे. अस्पतालों में ना तो ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की व्यवस्था थी ना ही ठीक से इलाज किया जा रहा था. अब तेजस्वी राजनीतिक करने राघोपुर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने बाढ़ प्रभावित राघोपुर का किया दौरा, जलमग्न इलाकों में मदद पहुंचाने का आदेश

दरअसल, दो महीने बाद दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित राघोपुर का दौरा करने पहुंचे थे. जैसे ही काफिला मेदनी चौक पहुंचा लोगों ने विरोघ शुरू कर दिया. विरोध के बीच तेजस्वी यादवआगे बढ़े और जलमग्न इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details