बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव का लोगों ने किया घेराव - lalu yadav

आक्रोशित लोगों ने कहा कि सभी वोट लेकर चले जाते हैं. अगर रोड नहीं बनेगी तो वोट नहीं देंगे. वहीं, तेज प्रताप और उनके कार्यकर्ता किसी तरह आम लोगों को समझा-बुझाकर चले गए.

आक्रोशित लोगों से घिरे तेज प्रताप

By

Published : Sep 23, 2019, 11:34 PM IST

वैशाली: अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव को लोगों ने घेर लिया. यहां विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने तेज प्रताप को रोक उनसे सवाल-जवाब किए. किसी तरह तेज प्रताप लोगों के बीच से निकल पाए.

पूरा मामला महुआ के मिर्जानगर का है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हुए थे. उसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर लिया. जनता ने विकास कार्य को लेकर तेज प्रताप से अपना गुस्सा जाहिर किया.

लोगों ने किया तेज प्रताप के काफिले का घेराव

पांच साल से नहीं बनी सड़क
लोगों ने तेज प्रताप से साफ तौर पर कहा कि ये आपका क्षेत्र है. आप सड़क की हालत देखिए. आक्रोशित लोगों ने तेज प्रताप से पूछा कि सड़क कब बनेगी. इस बाबत तेज प्रताप ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण का काम सौंप दिया गया है. वहीं, लोग भी कहां मानने वाले थे सो उन्होंने भी बोल दिया, 'क्या पांच साल से पीडब्ल्यूडी सड़क ही बना रहा है.' इस पर तेज ने कहा कि सब पलटु चाचा (नीतीश कुमार) की देन है.

आक्रोशित लोगों से घिरे तेज प्रताप

रोड नहीं तो वोट नहीं
आक्रोशित लोगों ने कहा कि सभी वोट लेकर चले जाते हैं. अगर रोड नहीं बनेगी तो वोट नहीं देंगे. हमने आपको वोट दिया है, रोड क्यों नहीं बनायी गई, पांच साल से सड़क नहीं बनी है. वहीं, तेज प्रताप और उनके कार्यकर्ता किसी तरह आम लोगों को समझा-बुझाकर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details