बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बूथ बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, बोले मतदाता- पिछले चुनाव में चली थी गोली, हमें लगता है डर - अनवरपुर पंचायत

बिहार के वैशाली में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) से पहले लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग है कि इनका बूथ चेंज कर दिया जाए नहीं तो वोट बहिष्कार किया जाएगा. इस मांग के पीछे का कारण जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Panchayat Chunav 2021
Panchayat Chunav 2021

By

Published : Sep 25, 2021, 6:50 PM IST

वैशाली:जिले के लालगंज प्रखण्ड अंतर्गत अनवरपुर पंचायत (Anwarpur Panchayat) के वार्ड नं 04 के लोगों ने बूथ बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना है कि पिछलेपंचायत चुनाव(Panchayat Chunav) में दहशत फैलाने के इरादे से एक युवक मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में मतदाता बूथ बदलने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रामगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन शुरू, 1 अक्टूबर तक होगा नामांकन

प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विगत पंचायत चुनाव में मारे गए युवक के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि हमलोगों का बूथ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हमलोगों के घर से लगभग चार किलोमीटर दूर है. जाने के रास्ते पर पानी लगा हुआ है. बगीचे से होकर जाना पड़ता है.

देखें वीडियो

"हमलोग वोट देने नहीं जाएंगे. पानी है बगीचा से जाना पड़ता है. पिछले चुनाव में गोली चला था. हमें भागना पड़ा था. 4 किलोमीटर दूर वोट देने हमलोग नहीं जाएंगे."- रिंकू देवी, स्थानीय

पिछले पंचायत चुनाव में बूथ के पास ही बगीचे में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पंचायत के वार्ड नं 05 के मुन्ना सिंह नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें 6 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ,लेकिन तीन की गिरफ्तारी हुई, अन्य नामजद अभी भी आराम से खुलेआम घूम रहे हैं, इसलिए बूथ पर जाने में भय लगता है.

"हमें 4 किलोमीटर दूर वोट करने जाना पड़ेगा. रास्ते में अवांछित तत्व बैठे रहते हैं. ये हमलोगों से मारपीट करते हैं. हमारी मांग है कि बूथ बदल दिया जाए. वर्तमान में 3 से 4 फीट पानी भी रास्ते में लगा हुआ है."- सुजीत कुमार ठाकुर, स्थानीय

पंचायत चुनाव में आपसी मतभेद भी बढ़ जाता है. लोगों ने वार्ड नं 04 में ही दूसरे जगह बूथ बनाने की मांग की है. बूथ चेंज न करने पर मतदान बहिष्कार करने की बात भी कही गई है. बूथ चेंज करने के लिये बीडीओ से जिलाधिकारी तक आवेदन दिया गया, लेकिन अबतक इसका निदान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-इस गांव में सिर्फ 'सपनों' में होता है विकास, बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में बायोमेट्रिक प्रणाली से वोटर की पहचान होने से बोगस वोटिंग पर रोक: DM

ABOUT THE AUTHOR

...view details