बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की दो चोर की जमकर पिटाई, जांच में जुटी पुलिस - वैशाली में ग्रामीणों ने की चोर की पिटाई

वैशाली में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो चोर को खम्बे में बांध दिया. उसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

vaishali
vaishali

By

Published : Jun 4, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:30 PM IST

वैशाली: जिले के बेलसर में बुधवार की रात चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने नाबालिक युवकों की खंभे में बांध कर पिटाई की. इस दौरान सैकड़ों लोग मूक दर्शक बने रहे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने की पिटाई
मिली जानकारी केअनुसार बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव में दबंगों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर पहले खम्बे में बांध दिया. इसके बाद फिर दोनों की जमकर पिटाई की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक प्रतिदिन यहां चोरी करने आता है और गुरुवार को पकड़ा गया है. दोनों चोर मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
घायल चोर ने बताया कि वह ऑटो से लोची लेकर दूसरे जगह जा रहा था. लेकिन बीच में ड्राइवर शौच करने के लिए रुका. ड्राइवर सहित गाड़ी में बैठे और लोगों ने बगल से एक केला का घौर काट लिया. तभी ग्रामीण आ धमके. ग्रामीणों को आता देख टेम्पो में सवार सभी चोर भाग निकले.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़ लिया. उस के बाद दोनों को खम्बे में बांध कर जमकर पिटाई की गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बेलसर थाना की पुलिस दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना पर ले गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details