वैशाली: जिले के बेलसर में बुधवार की रात चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने नाबालिक युवकों की खंभे में बांध कर पिटाई की. इस दौरान सैकड़ों लोग मूक दर्शक बने रहे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों ने की पिटाई
मिली जानकारी केअनुसार बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव में दबंगों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर पहले खम्बे में बांध दिया. इसके बाद फिर दोनों की जमकर पिटाई की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक प्रतिदिन यहां चोरी करने आता है और गुरुवार को पकड़ा गया है. दोनों चोर मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.