वैशाली: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो 3 मई का बताया जा रहा है, जिसमें पहले युवकों को बीच मार्केट में बेरहमी से पीटा गया और फिर उन्हें बगल के सरकारी स्कूल में ले जा कर कमरे में बंद कर पिटाई की गई. इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बन देखते रहे.
वैशाली: युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने झाड़ा पल्ला - Vaishali Police
घटनाक्रम की सबसे बड़ी बात ये है कि पिटाई करने के बाद दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया और दोनों के खिलाफ लड़की के साथ छेड़खानी और उनकी कार में शराब मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
पूरा मामला वैशाली जिले के भगवानपुर का है, जहां बीते 3 मई को छेड़खानी के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी गई थी. घटना के शिकार दोनों युवकों में एक भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी चंदन और दूसरा लालगंज निवासी विकी कुमार है. दोनों दोस्त हैं. जानकारी के मुताबिक 3 मई को उन्हें दो-तीन बदमाशों ने पकड़ लिया और लड़की के साथ छेड़खानी किये जाने का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई करने लगे.
पुलिस ने झाड़ा पल्ला
घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात ये है कि पिटाई करने के बाद दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया और दोनों के खिलाफ लड़की के साथ छेड़खानी और उनकी कार में शराब मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना के शिकार दोनों युवकों के परिजनों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने मामले की जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.