वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर में पुलिस के द्वारा अवैध वसूली (man accused police of illegal recovery in Vaishali) का मामला सामने आया हैं. एक शख्स ने वैशाली पुलिस पर आरोप (Vaishali police accused of illegal recovery) लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया हैं. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली एसपी ने सदर एसडीपीओ को जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें-मोकामा में अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बालू लदे ट्रैक्टरों से ऐंठ रहे थे रुपये
वीडियो हुआ वायरल:बीतें 18 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था. वीडियो में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ललन सिंह (Sub Inspector of Nagar Police Station Lalan Singh) नजर आ रहे हैं. साथ ही एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा हैं. इसी वीडियो के आधार पर युवक पुलिस पर अवैध वसुली का आरोप लगा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सिपाही अपने पॉकेट से पैसे निकाल रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है.