बिहार

bihar

VIDEO : ग्रेजुएशन की परीक्षा में किताब खोलकर खुल्लम-खुल्ला नकल, देखें वीडियो

By

Published : May 30, 2022, 2:25 PM IST

Updated : May 30, 2022, 2:59 PM IST

बिहार सरकार के कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के दावे की पोल एक बार फिर खुल गयी है. वैशाली में बीए की परीक्षा के दौरान छात्र खुलेआम नकल करते देखे गए. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बीए पार्ट वन की परीक्षा (BA Part One Exam In Bihar) का बताया जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

cheating during BA part one exam in Vaishali
cheating during BA part one exam in Vaishali

वैशाली: बिहार में परीक्षा चाहे कोई भी हो सुर्खियों में जरूर रहता है. बीपीएससी पेपर लीक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल ( Cheating During BA Part One Exam In Vaishali) हो रहा है. इस वीडियो ने कदाचार मुक्त परीक्षा की कलई खोल कर रख दी है. वायरल वीडियो ( Viral Video Of BA Part 1 Exam In Vaishali ) के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीए पार्ट वन की परीक्षा का है और वैशाली के भगवानपुर स्थित एलएन कॉलेज (L N College Bhagwanpur Vaishali) का है.

पढ़ें-नीतीश सरकार के 15 साल.. फिर भी शिक्षा बदहाल, कॉमन स्कूल सिस्टम से सुधरेगी व्यवस्था?

बीए पार्ट वन की परीक्षा में नकल: वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र छात्राएं खुलेआम किताब लेकर परीक्षा दे रहें हैं और खुलेआम नकल कर रहे हैं. दावा यह भी किया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर कोई इंविजिलेटर (निरीक्षक) भी मौजूद नहीं था. परीक्षार्थियों को नकल की पूरी छूट दी गई थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी छात्र ने ही बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

पढ़ें- नीतीश के नालंदा में 8 सालों से झोपड़ी में चल रहा स्कूल, बच्चे हैं बेहाल

नकल करने का वीडियो वायरल: हालांकि यह वीडियो किस दिन की परीक्षा का है यह नहीं बताया गया है. लेकिन जिले में 21 मई से 29 मई तक विभिन्न कॉलेजों में बीए पार्ट वन की परीक्षा ली गई है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो इसी दौरान का है. बता दें कि वैशाली के जंदाहा से भी बीए पार्ट वन की परीक्षा के दौरान दरी पर बैठकर परीक्षा देते छात्रों की तस्वीर सामने आई थी. उसके बाद एक तस्वीर और सामने आई है जो प्रशासन और सरकार के कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के दावों की पोल खोल रहा है.

नेक्सेस करता है ऐसे काम: इस वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्र बताते हैं कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कई बड़े कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी है और प्रशासन की नजरों में भी कॉलेज रहते हैं. लेकिन उन कॉलेजों में परीक्षा का सेंटर नहीं दिया गया है. ज्यादातर बीए पार्ट वन के परीक्षा का सेंटर उन्हीं कॉलेज में दिया गया है जहां आराम से चोरी करने की व्यवस्था मैनेज हो सके. सूत्र यह भी बताते हैं कि इसके लिए पूरा एक नेक्सेस काम करता है और वह अपने हिसाब से छात्रों से पैसे भी वसूल करता है.

पहले भी व्यवस्थाओं की खुल चुकी है पोल:इससे पहले भी एकवीडियो जनदहा थाना क्षेत्र के समता कॉलेज जनदहा (Samta College Jandaha) से सामने आया था. जहां कॉलेज के बरामदे में काफी दूर तक दरी बिछाकर छात्रों को बैठाया गया था. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि छात्र मनमाने तरीके से परीक्षा दे रहे हैं. कई छात्र तो परीक्षा देते समय आराम फरमाते हुए थी देखे गए थे.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 30, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details