वैशाली:बिहार के वैशाली में मोबाइल चोर(Mobile Theft In Vaishali) को पकड़कर जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी गयी है. जिले के राजेंद्र चौक के पास मोबाइल चोरी करते हुए चोर को पकड़कर पिटाई करते हुए किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी को पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले नहीं करके उसे वहीं से छोड़ दिया गया. ताज्जुब की बात है कि राजेंद्र चौक पर हर समय ड्यूटी पर रहने वाले 4 पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी से गायब थे.
यह भी पढ़ें:VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी
मोबाइल चोर को पकड़कर भीड़ ने पिटाई की : मामला वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र का है. जहां राजेंद्र चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नीचे मार्केट से लोगों ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया (Mobile Thief Caught in Vaishali) था. आसपास के मौजूद लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति मार्केट में स्थित मोबाइल दुकान में मोबाइल खरीद कर जा रहा था. उसी समय चोर ने मोबाइल चोरी कर ली. वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने चोरी करते देख लिया. जिसके बाद वह वहीं से शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके बाद चोर को भागते समय लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया, फिर भीड़ ने बेरहमी से चोर की पिटाई शुरू कर दी. वहीं भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपी की पिटाई में उसका टीशर्ट भी कई टुकड़ों में फटकर गायब हो गया.
यह भी पढ़ें:VIDEO: दो पक्षों में मारपीट होता देख सुलह कराने गए युवक को पीटा, वारदात CCTV में कैद
चोर को लोगों ने पीटने के बाद भगा दिया:चोर के आरोपी की स्थिति को देखकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले करने के बजाय उसे वहां से सारे लोगों ने भगा दिया. उस युवक की पिटाई करते समय वीडियो बनाया गया था. जिसको तत्काल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. उस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि आरोपी को किस तरीके से लात-घूंसे से लोग उसे कूट रहे थे. वही इस विषय में जब नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.