वैशाली:बिहार के वैशाली में बाइक चोर की जमकर पिटाई (Bike Thief Beaten By People In Vaishali) की गई है. जिले के महुआ थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उस चोर को लोगों की भीड़ से बचाकर महुआ रेफरस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मामले पर बात करते हुए महुआ एसडीपीओ पुनम केशरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक इस तरह का कोई भी वायरल वीडियो हमलोगों ने नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें - मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पोल में बांधकर पीटा.. तमाशबीन बने लोग
बाइक चोर की पिटाई:दरअसल यह मामला वैशाली के महुआ का है. जहां ग्रामीणों ने बाइक चोरी के आरोप में चोर को लात-घूंसों से पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर छतवारा बाजार में युवक को बाइक चोरी का प्रयास करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी. आरोपी युवक की पहचान महुआ के कन्हौली गांव निवासी के रुप में हुई है.
सब्जी खरीदने आये युवक की बाइक चुराने की कोशिश: बताया जाता है कि छतवारा हाट में सब्जी खरीदने आये एक व्यक्ति की बाइक चोरी करने का प्रयास करते हुए चोर को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ा और लात-घूंसे से कुटाई कर दी . जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो काफी वायरल में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि भीड़ ने उस चोर को किस तरीके से पीटा है. इस मौके पर कई युवकों ने इस युवक के ऊपर लात घूंसे बरसा रही है. युवक के शरीर पर रहे कपड़े को भी लोगों ने पिटाई करते समय फाड़ दिया है जिसके बाद वह युवक अपनी जान की भीख मांग रहा था. इसके बावजूद भी लोगों की भीड़ ने लगातार आरोपी युवक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.