हाजीपुर (वैशाली) : वैशाली जिले में चोरों ने पुलिस के तमाम दावों को खोखला साबित करते हुए सोने-चांदी के गहने की दो दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिसके विरोध में दुकानदारों ने लालगंज- मुजफ्फरपुर रोड पर आगजनी कर सड़क जाम (road jam in protest) कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से की 30 लाख के मोबाइल की चोरी, नेपाल जा रहे थे बेचने.. तभी 4 चोर बिहार में धराए
दो दुकानों से चोर ले गए 20 लाख के गहने :घटना वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती काउंटर चौक की है. बताया जा रहा है कि वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती काउंटर चौक पर दाऊदनगर पंचायत के सरपंच घनश्याम प्रसाद की सोने- चांदी की दुकान है, देर रात चोरो ने इस दुकान पर धावा बोला और दुकान की दीवार तोड़कर (Thieves broke wall of shop) 15 से 20 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर लिया है. इसके अलावा वहीं बगल की एक दुकान में भी चोरी की गई. वहां से भी कुछ आभूषण की चोरी हुई है.
आगजनी और सड़क जाम : इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात ठप कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दुकान के मालिक घनश्याम प्रसाद जब मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली. लोगों का कहना है कि चोरी करने में कम से कम 2 से 3 घंटे लगे होंगे और पुलिस प्रशासन का दावा है कि यहां लगातार गश्त होती रहती है.
'मेरी तो जीवन भर का कमाई चली गई. 15 से 20 लाख का सामान चोर ले गए. चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे कै डीवीआर भी साथ ले गए. बगल की दुकान में भी चोरी हुई है. वहां से कुछ गहने ले गए हैं. मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तब हमे चोरी की जानकारी मिली'- घनश्याम प्रसाद, दुकान मालिक