वैशाली:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है. दोनों देशों में जारी युद्ध के चलते हालात तनावपूर्ण है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने यूक्रेन गये पटना, पूर्णिया, दरभंगा, छपरा, आरा, बक्सर समेत बिहार के कई जिलों के छात्र वहां पर फंसे हैं. वे संकट में हैं. ये छात्र अपने देश लौटना चाहते हैं लेकिन युद्ध के चलते यूक्रेन में अब नागरिक विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. ये छात्र अब गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जान बचाने के लिए रक्षा एयरलिफ्ट कराया जाये. दूसरी ओर संकट के इस समय आरजेडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है.
इधर, वैशाली का एक छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. महुआ के छात्र (Vaishali student Shashi Kumar stranded in Ukraine) ने रूस यूक्रेन युद्ध के बाद वीडियो कॉल पर बताया कि कैसे वहां पर छात्र इस समय विकट स्थिति में फंसे हैं. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे महुआ के विनोद राय के पुत्र शशि कुमार ने वीडियो कॉल पर बताया कि वहां के तमाम कॉलेजों ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हामी भर दी थी. इसके कारण काफी छात्र वापस आ गए थे. वहीं, जिस कॉलेज में शशि कुमार पढ़ाई कर रहे हैं, उसने ऑनलाइन पढ़ाई से इंकार कर दिया था. साथ ही अगले महीने एग्जाम की बात भी बताई गई थी. इसके कारण कई छात्र वहां फंसे गए हैं.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे बिहार के दिलशाद की मां का दर्द- '3 साल हो गए देखे हुए.. कोई मेरे बच्चे को वापस ला दो'
इतना ही नहीं, शशि ने बताया कि वहां युद्ध के बाद भागमभाग की स्थिति हो गई है. सामान भी मिलने बंद हो गए हैं. इस बीच आरजेडी के आपदा प्रबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष निराला यूक्रेन में फंसे छात्र शशि कुमार के घर पहुंचे. उन्होंने शशि के माता-पिता से मिलकर उन्होंने उनका हौसला बढाया. इस बीच उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए शशि कुमार से बात भी की और भरोसा दिलाया कि उनकी वापसी हो जाएगी. उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान
वीडियो कॉल के दौरान शशि कुमार के पिता विनोद राय ने भी अपने बेटे से बात की और बताया कि एक कॉलेज के ऑनलाइन पढ़ाई नहीं मानने की जिद की वजह से उनका बेटा यूक्रेन में फंसा हुआ है. ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि उनके बेटे को सब सकुशल भारत लाया जाये. शशि कुमार की मां इंदु देवी ने भी वीडियो कॉल पर अपने बेटे से बात करने के बाद कहा कि सिर्फ उनके ही बेटे नहीं, बल्कि देश के जितने भी लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उन सभी को वहां से जल्द से जल्द निकालना चाहिए. यूक्रेन रशिया युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गयी है. इसके वावजूद लोगों को पीएम मोदी से उम्मीद है कि वे यूक्रेन में फंसे सभी लोगों को वापस भारत ले आएंगे.
बता दें कि बिहार के सैकड़ों छात्र यूक्रेन में पढ़ाई के लिए रहते हैं. वहीं नौकरी और व्यवसाय करने वालों की संख्या भी काफी है. रूस के साथ शुरू हुई जंग के बाद यूक्रेन में आपातकाल घोषित हो चुका है. रूस की तरफ से लगातार कई इलाकों में गोले दागे जा रहे हैं. छात्रों ने भी केंद्र और राज्य सरकार से सकुशल वापसी की गुहार लगाई है. क्रेन में माहौल बिगड़ने के बाद वहां रह रहे बिहार सहित पूरे देश के लोग घबरा गए हैं. दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद बाहरी उड़ानों पर भी यूक्रेन ने रोक लगा दी है. जिसके कारण एयर इंडिया का फ्लाइट बीच रास्ते से लौट चुकी है.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भी गुरुवार को भारतीय नागरिकों से कहा है कि वे व्याकुल न हों और आप जहां भी हैं, सुरक्षित रहें. दूतावास ने कहा कि यूक्रेन वायु क्षेत्र के नागरिक विमानों के लिये बंद किये जाने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को निकालने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उसने यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्था को अंतिम रूप देते ही दूतावास इसके बारे में जानकारी देगा. यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीयों से फंसे होने की खबरें हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन से विमान सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP